Posts

Showing posts with the label believe

Motivational

Image

मन में उत्साह जगाने वाली हिंदी कविता ।। हर राह तेरी होगी, हर मंज़िल तेरी होगी ।। Inspirational Poem

Image
https://www.youtube.com/watch?v=WdSkAvTjeT4 मन में उत्साह जगाने वाली हिंदी कविता ।। हर राह तेरी होगी, हर मंज़िल तेरी होगी ।। Inspirational Poem

अपनों के आशीर्वाद

नहीं बसेगी बस्ती अब उन गली और चोबरो में.. नही रहेगी वो मस्ती  इन जीवन के अँधियारो में। रात और दिन निकल रहे ,और कुछ बात कह रहे... कुछ तो मतलब है सप्ताह के बीते इतवारों में। राह नही मुड़ सकती मंज़िल तेरी नहीं झुक सकती.. जो तेरा अपना लक्ष्य है वो तुझे ही पाना है। तू नदी को वो बहती धारा है जो रुक नहीं सकती.. मत रुक ऐ जीवन के राही तुझे इस पार आना है। बहता रह उन्मुक्त होकर अपने जीवन को सही दिशा में.. के अंत में तुझे जीवन के सबसे बड़े महासागर में मिल जाना है। अतीत से अपने अपनों के आशीर्वादों के खजाने लाया हूँ.. बहुत देर चला अब लौटकर वापस आया हूँ। स्वप्निल जैन (स्वरचित)