Posts

Showing posts from November, 2019

दोस्ती का पैगाम

ऐ दोस्त हम भी पढ़ लेते हैं तेरे कोरे कागज को .. समझ लेते हैं तेरे कोरे पन्ने पर लिखे जज्बातों को... तू बस ऐसे ही अपनी दिल की कलम✒ चलाते रहना.. हम भी अपनी दवात की ✍स्याही को सूखने नहीं देंगें... तू बढ़ाते रहना अपने कदम आगे ही आगे.. हम खुद पीछे होंगे पर तुझे पीछे रहने नहीं देंगें... पूछते रहना अपनी कोरी चिट्ठी पत्री में दोस्तों का हालचाल... दोस्त भी तेरे कंधे कभी झुकने नहीं देंगें... लिखने✒ को तो बहुत है पर हम थोड़ा रूकेंगे.. भेजेगा अगली बार कोरा पैगाम जब तू तो फिर ✍लिखेंगे... ऐ दोस्त हम भी पढ़ लेते हैं तेरे कोरे कागज को .. समझ लेते हैं तेरे कोरे पन्ने पर लिखे जज्बातों को... स्वप्निल जैन

True Friendship is a real treasure - सच्ची दोस्ती एक असली खजाना है - sachchee dostee ek asalee khajaana hai

True Friendship is a real treasure सच्ची दोस्ती एक असली खजाना है sachchee dostee ek asalee khajaana hai ---------------------------------------------------- दरअसल असल जिंदगी में हम उतना दिल से करीब नहीं होते जितना इतिहास में, कविताओं में ,किस्से कहानियों में, फेसबुक, व्हाट्सअप इत्यादि में या कहावतों में नजर आते हैं।यह एक रेयर मोमेंट होता है, जब वाकिये में आपके पास वास्तविक स्थिति में सच्चे मित्र उपलब्ध हों, वर्तमान युग मे यह अवधारणा और भी पक्की हो जाती है। यह एक नैसर्गिक सांसारिक स्थिति है, जो मनुष्य की स्वाभाविकता है। दोस्ती निभाते समय हम खुदको इसलिए भी नहीं तलाश पाते क्योंकि हमारा विश्वास खुद से ज्यादा सामने वाले दोस्त पर होता है और अगर स्वयं में स्वयं की खोज करनी है तो वो विशुद्व भावों द्वारा आत्मचिंतन और तत्व चिंतन से ही खोजा जा सकता है।बाकी सब मिथ्यात्व है। कुछ पलों के साथ आनन्द तो दे सकता है परन्तु , अगर वो ही दोस्ती के पल बाद में टकराहट में बदल जाये तो पीड़ा भी दे सकते हैं। * ***सच्ची मित्रता के अति विशिष्ट क्षणों के लिये*** *

" एक नया दिन और नया जीवन " ~ A new day and a new life

"एक नया दिन और नया जीवन" ----------------------------------------------------- अपनों के अपनेपन की वर्षा भी तो देखो, आया आज का "एक नया दिन" तो एक बार पीछे मुड़कर भी तो देखो। जिंदगी की किताब के पन्नों को, पलटकर भी तो देखो.. इन पन्नों में जो लिखा है, उसे सम्मान तो देके देखो। सफर जहाँ से शुरू किया, वो पिता की गोद भी देखो... यादों में जिंदा हो तो , वो अपना बचपन का घर भी तो देखो। जहाँ खेलकूद कर बड़े हुए, वो घर का आँगन भी तो देखो.. जहाँ से सीखा पहला शब्द बोलना, वो दादा - दादी का दुलार भी देखो। जहाँ से सीखा पहला अक्षर लिखना, वो अपना स्कूल भी तो  देखो.... सिखाई जिसने तुम्हें ज्ञान की बातें ,  वो अपने स्कूल के शिक्षक की मेहनत भी तो देखो। जिनकी उँगली पकड़ आयी कदमों में मजबूती , उन पिता को भी तो देखो... साथ निभाया जिन्होंने तुम्हारा हर हाल में , उनका साथ भी तो देखो। जो साथ निभा गया, वो दोस्त और उसकी दोस्ती को भी तो देखो.. और जो बहुत कुछ सीखा गया, उस वक्ती दुश्मनी को भी तो देखो। सीखा जिस माहौल से जिंदगी में आगे बढ़ना , उस माहौल को भी तो देखो...

Secrets of a successful life ~ Soul Power

Secret of a successful life is.... 8 wonderful formulas of life - Your own mindset Your Soul Power Your own knowledge Your own values Your own commitments Your own attitude Your own smile Your own Karma