True Friendship is a real treasure - सच्ची दोस्ती एक असली खजाना है - sachchee dostee ek asalee khajaana hai

True Friendship is a real treasure

सच्ची दोस्ती एक असली खजाना है

sachchee dostee ek asalee khajaana hai

----------------------------------------------------
दरअसल असल जिंदगी में हम उतना दिल से करीब नहीं होते जितना इतिहास में, कविताओं में ,किस्से कहानियों में, फेसबुक, व्हाट्सअप इत्यादि में या कहावतों में नजर आते हैं।यह एक रेयर मोमेंट होता है, जब वाकिये में आपके पास वास्तविक स्थिति में सच्चे मित्र उपलब्ध हों, वर्तमान युग मे यह अवधारणा और भी पक्की हो जाती है।
यह एक नैसर्गिक सांसारिक स्थिति है, जो मनुष्य की स्वाभाविकता है।
दोस्ती निभाते समय हम खुदको इसलिए भी नहीं तलाश पाते क्योंकि हमारा विश्वास खुद से ज्यादा सामने वाले दोस्त पर होता है और अगर स्वयं में स्वयं की खोज करनी है तो वो विशुद्व भावों द्वारा आत्मचिंतन और तत्व चिंतन से ही खोजा जा सकता है।बाकी सब मिथ्यात्व है।
कुछ पलों के साथ आनन्द तो दे सकता है परन्तु , अगर वो ही दोस्ती के पल बाद में टकराहट में बदल जाये तो पीड़ा भी दे सकते हैं।
* ***सच्ची मित्रता के अति विशिष्ट क्षणों के लिये*** *

Comments

Popular posts from this blog

Muni Shri Praman Sagar Ji ~ Mangal Bhavna _मुनि श्री प्रमाण सागर जी - मंगल भावना

"एक संसद भगवान महावीर की भी लगे"

#चल जरा बढ़ती गर्मी से दो दो हाथ हो जाये....