Posts

Showing posts with the label खुशियाँ

मन की प्रवृत्ति बदलने का प्रयास करें

Image
मन की प्रवृत्ति बदलने का प्रयास करें आइए! मन की प्रवृत्ति बदलने का एक छोटा सा प्रयास करें। जिसको करने से अंतर्मन को सुकून मिले, ऐसा कुछ साकारात्मक कार्य अवश्य करें। जिंदगी की दौड़-भाग में कहीं ऐसा न हो, कि हम स्वयं को ही खो बैठें। अगर मन को कुछ साकारात्मक कार्यों द्वारा खुशियाँ प्रदान कर सकते हैं, तो उसके लिए  प्रयत्न अवश्य करें। विगत कुछ वर्षोँ में जितनी तेजी से बाह्य जगत का वातावरण बदला है, उसका गहरा असर मानव मन पर पड़ना एक बेहद ही स्वाभाविक सी बात है। प्रत्येक व्यक्ति में कुछ न कुछ ऐसा साकारात्मक गुण अवश्य होता है, जिससे उसके तेजी से बदलते जीवन में एक अच्छा अनुभव पाया जा सकता है। अपने भीतर के उस तत्व को खोजने का प्रयास करें, जो मन को वास्तविक रूप में सुकून प्रदान करता है। हो सकता है, ये छोटा सा प्रयास हमारे जीवन और आसपास के वातावरण में एक बड़ा बदलाव ले आये। तो तैयार हो जाइए और खोजिये खुशियों के कुछ पलों को, जो आपके आसपास ही हैं। आपके भीतर ही वह कारण भी मौजूद है ,जो आपके अन्तर्मन को वास्तविक रूप में खुशी प्रदान करता है। हो सकता है, कि ये बदलाव सबके लिए एक बेहद सार्

छोटी ख़ुशी

एक बार मिली जिंदगी, तो हमने भी शिकायत कर दी.. हमने जो चाहा, वो तो हमे मिला ही नही.. जिंदगी हंसके बोली... अरे पगले! मैं तो भेजती रही हमेशा, खुशियों के छोटे-छोटे जाम.. पर तू करता रहा इंतेज़ार ,पूरी बोतल का.. छोटा जाम तो ,तूने पिया ही नही... छोटी छोटी खुशियाँ ही, जिंदगी में बड़ा नशा देती हैं.. बड़ी बड़ी खुशियाँ कई बार, इंसान को मदहोश बना देती हैं... तो मेरे प्यारे! जा जी ले , और छोटी छोटी खुशियों के जाम पी ले.. नशा तुझे बड़ी ख़ुशियों का ही आएगा, ये बात तू समझ ले.. याद रख के , छोटी छोटी ख़ुशियों में छुपी होती है बड़ी खुशियां... क्योंकि बड़ी खुशी ,छोटी ख़ुशी की ही तो परछाई होती है...