Posts

Showing posts from July, 2017

Pehli Baarish aur Bachapan ~ पहली बारिश और बचपन

Pehli baarish ki masti mai mere yaaron, Aayo ho jaayen kahin hum goom.... पहली बारिश की मस्ती में मेरे यारों, आओ हो जायें कहीं हम गुम.... bachpan ki oon yaadon ki galiyon ka, pata hum sabko hai maloom... बचपन की उन यादों की गलियों का, पता हम सबको है मालूम.... Chat par jana, aur pehli baarish mai jamkar nahana... छत पर जाना ,और पहली बारिश में जमकर नहाना... aur papa ki daant se, fir goomsoom sa ho jana.. और पापा की डांट से, फिर गुमसुम सा हो जाना.. paani rok rok kar, oosme apni naav tairana... पानी रोक रोककर, उसमे अपनी नाव तैराना.. wo bhi kyaa jamana tha yaaron.. वो भी क्या जमाना था यारों... school aate jaate, sadak mai ghootno tak hamare paanvon ka doob jana.. स्कूल आते जाते ,सड़क में घुटनों तक हमारे पांवों का डूब जाना... wo cycle se, ek doosre par paani udana... वो साइकिल से , एक दूसरे पर पानी उड़ाना.. aaj bhi yaad aata hai, to ek muskurahat si aa jati hai... आज भी याद आता है, तो एक मुस्कुराहट सी आ जाती है.. wo bindaas bachapn ka jamana, aur pehli baarish mai hamara

बचपन के मेहमान - Bachpan ke Mehmaan - guests of childhood

चल वक्त से थोड़ा सा फिर मजाक कर ले... जो खोये हैं लम्हे उन्हें याद ही कर ले । क्या थी तेरी-मेरी हैसियत बचपन की गलियों में... चल आज फिर उस बचपन को याद कर ले। तोड़ लेता था तू डगाल पर लगी इमलियो को... न रोकता था तू साइकिल के पेडलो को। भागता था एक तेज हवा सा स्कूल के मैदानों में... तू ही तो था जो क्रिकेट का असली आल राउंडर था। थाम लेता था एग्जाम्स के दिनों में पैन को यूँ.. के तुझ से बड़ा पढ़ाकू भी कोई न था। क्या लगती थी आई एम् पी भी तेरे ज्ञान के आगे.. के आधा पेपर तो तू छपने के पहले ही बाँट देता था। दौड़ता था बचपन तेरा गली, मोहल्लों और स्कूल के मैदानों में .. आज दौड़ता है तू जिंदगी के घमासान आसमान में। छूना चाहता है तू चाँद और सितारों को.. भूल जाता है तू अपनी ही ज़मीन के नजारों को। दौड़ कौनसी अच्छी लगी अब तुझे... या भूल गया तू बचपन के मासूम अरमानों को। थोड़ा सा अभी जगा हुआ है... तो जगा ले फिर बचपन के मेहमानों को। ये मेहमान ही हैं जो पुरानी यादों से निकल आते हैं.. मिलने आते हैं फिर अपने घर चले जाते हैं। जिंदगी यु ही बीत जायेगी हमेशा की तरह.. ये मेहमान फिर भी आ आकर तुझे हमेशा गुद

बचपन की सरकार - Bachpan ki Sarkaar

वो गरमी की छुट्टियां.... वो बचपन के खेल.... वो बचपन की मस्तीयों की रेलमपेल... छोटी छोटी नोंक-झोंक.... अब तो ये आलम है कि... बरसात में कागज की नाव नहीं तैरती..... वो छिपमछिपाई भी नहीं  होती.... बचपन के पतंगबाज टीवी-कंम्पयुटर में खो गए.... बाकी सब खेल भी स्मार्ट फोन के गेम हो गए.... जाओ ढूंढ लाओ उन्हें जाकर बचपन की गलियों से .... के बीते बचपन की सरकार ने , "मुस्कुराहटों" का ईनाम रखा है... 😊😊😊😊😊😊😊😊😊 स्वप्निल  जैन @meettrailblazer