Posts

एक दुआ - Ek Dua

"एक दुआ'  दिल से एक दुआ , खुद को देके भी तो देखो.... जो न जीया,  वो पल अब जी के भी तो देखो। रास्ते अलग अलग हों ,  भले ही सबके.. पर अपने अपने रास्तों पर ,  खिलखिला के हँसकर तो देखो। जगमग सी रोशनी , बिखरी है इन राहों में... अपनी किस्मत को, इस रोशनी से चमका के तो देखो। लाखों आरजुऐं होंगी, तुम्हारे मन में.... बस एक कदम, आगे बढ़ाकर भी तो देखो। जब मर्ज़ी आये, पलट जाना ऐ मुसाफिर... खुदको पाने के लिए, थोड़ा सा भटक कर भी तो देखो। अभी अभी तो , जीना शुरू ही किया है तुमने... खुश रहने के लिए, थोड़ा मुस्कुरा 😊 के भी तो देखो। एक पल में सिमट जाती हैं, जिंदगी की खुशियाँ... बस अपने लिए एक छोटी सी, खुशी की चाहत करके तो देखो। यकीं करो अपनी दुआओं पे, तुम जरा सा.... जो निकली हैं दिल से, तुम खुद पे भरोसा करके भी तो देखो। अब खत्म हो, खुद से ही नफरतों का सिलसिला... अब खुदको, पसन्द करके भी तो देखो। दिल से एक दुआ, खुद को देके भी तो देखो....  जो न जीया,   वो पल अब जी के भी तो देखो। दिल से "एक दुआ" , खुद को देके भी तो देखो....