Posts

Showing posts from March, 2020

ये समय है एकजुट होकर एक वैश्विक महामारी से लड़ने का...

ये कैसा समय आया है, दूरियाँ ही अब दवा बन गयी हैं। एक छोटे से कीटाणु से, इतनी बड़ी दुनिया देखो कैसे डर गई है।। अब लड़ रही है दुनिया उस अदृश्य दुश्मन से, जो सामने से दिखता भी नहीं है। इसलिए तो हर शख्स चौकन्ना है, और इस कलमुँहै वाइरस से हमारी अब ठन गयी है।। अब छोड़कर नहीं जाना घर को, सोशल डिस्टेंस मेन्टेन जो रखना है। न निकलना बाहर अपने घर से, एक लक्ष्मण रेखा अब बन गयी है।। सुरक्षित रखना है खुदको और परिवार को, ये राष्ट्र को सुरक्षित रखने की भी बात बन गयी है। देशहित और जनहित में यह लॉक डाउन, अब इसके अनुपालन से ही जिंदगीयां सुरक्षित चल रही है।। ये समय है संजीदगी का... ये समय है सकारात्मक दृष्टिकोण रखने का... ये समय है इंसानियत दिखाने का... ये समय है देशहित में कदम उठाने का... ये समय है एकजुट होकर एक वैश्विक महामारी से लड़ने का... ये समय है सरकारी तंत्र के साथ सहयोग करने का... ये समय है जनता की पूर्ण सतर्कता का... ये समय है कई जिंदगियों की रक्षा करने का... ये समय है अपने आपको साबित करने का.. ये समय है 🇮🇳देश को एकजुटता दिखाने का... " * बाद में उड़ लेना ऐ पंछी ,इस...

सन्दर्भ : करोना वायरस - आधुनिक युग का सन्धिकाल

सन्दर्भ करोना वायरस - आधुनिक युग का सन्धिकाल ये समय निश्चित तौर पर पूरे विश्व को  एक ऐसे दौर में ले आया है,कि पूरी प्रकृति संक्रमण काल से होकर गुजर रही है और मानव जाति पर उसका दुष्प्रभाव विभिन्न प्रकारों से देखा जा सकता है।कॅरोना वाइरस ने पूरे विश्व को जिस प्रकार से प्रभावित कर रखा है,उससे यह बात तो साफ हो जाती है कि मानव जाति को अब प्रकृति से और छेड़छाड़ करने पर , प्रकृति का रौद्र रूप देखने में आ सकता है।जिसे कि प्रकृति की मानव जाति को सीधी चेतावनी भी माना जा सकता है।करोड़ो अरबो मूक प्राणियों को जो पिछले 100 से 200 वर्षो में मानव सभ्यता ने नुकसान पहुंचाया है ,वह कई प्रकार की महामारीयों के रूप में प्रकट हो गया है। ऐसे समय में पूरी दुनिया की निगाह भारतवर्ष , भारतीय दर्शन और उसकी उस उत्कृष्ठ संस्कृति पर है, जो कि    वैज्ञानिक आधार से परिपूर्ण है। और यही शायद प्रकृति ने हम भारतवासियों को सही अवसर दिया है, हमारी उस सांस्कृतिक विरासत को फिर से पूरी ताकत से सहेजकर न सिर्फ अपने देश,समाज अपितु पूरी दुनिया को स्वस्थ मानव जीवन देना और ये लक्ष्य जीवदया और प्रकृति के सम्मान के बि...

जैन धर्म - जीवन जीने का एक वैज्ञानिक तरीका Jainism - a scientific way of living

Jainism - a scientific way of living Following basic principles of Jainism (which encourages purest life style) is the best cure to avoid any disease.. But, most of the population forgot to live that purest form of life style to keep them healthy and happy.. Now , whole world is discussing that life style and principles of Jainism. जैन धर्म - जीवन जीने का एक वैज्ञानिक तरीका जैन धर्म के मूल सिद्धांतों का पालन करना (जो कि शुद्ध जीवन शैली को प्रोत्साहित करता है) किसी भी बीमारी से बचने के लिए सबसे अच्छा इलाज है .. लेकिन, अधिकांश आबादी उन्हें स्वस्थ और खुश रखने के लिए जीवन शैली के उस शुद्ध रूप को जीना भूल गई। अब, पूरी दुनिया जैन धर्म की जीवन शैली और सिद्धांतों पर चर्चा कर रही है। * Jainism is not only a religion, but it's  a purest form of life style for all human beings.* *जैन धर्म केवल एक धर्म नहीं है, बल्कि यह सभी मनुष्यों के लिए जीवन शैली का सबसे शुद्ध रूप है।*