ये समय है एकजुट होकर एक वैश्विक महामारी से लड़ने का...


ये कैसा समय आया है,
दूरियाँ ही अब दवा बन गयी हैं।
एक छोटे से कीटाणु से,
इतनी बड़ी दुनिया देखो कैसे डर गई है।।

अब लड़ रही है दुनिया उस अदृश्य दुश्मन से,
जो सामने से दिखता भी नहीं है।
इसलिए तो हर शख्स चौकन्ना है,
और इस कलमुँहै वाइरस से हमारी अब ठन गयी है।।

अब छोड़कर नहीं जाना घर को,
सोशल डिस्टेंस मेन्टेन जो रखना है।
न निकलना बाहर अपने घर से,
एक लक्ष्मण रेखा अब बन गयी है।।

सुरक्षित रखना है खुदको और परिवार को,
ये राष्ट्र को सुरक्षित रखने की भी बात बन गयी है।
देशहित और जनहित में यह लॉक डाउन,
अब इसके अनुपालन से ही जिंदगीयां सुरक्षित चल रही है।।

ये समय है संजीदगी का...
ये समय है सकारात्मक दृष्टिकोण रखने का...
ये समय है इंसानियत दिखाने का...
ये समय है देशहित में कदम उठाने का...
ये समय है एकजुट होकर एक वैश्विक महामारी से लड़ने का...
ये समय है सरकारी तंत्र के साथ सहयोग करने का...
ये समय है जनता की पूर्ण सतर्कता का...
ये समय है कई जिंदगियों की रक्षा करने का...
ये समय है अपने आपको साबित करने का..
ये समय है 🇮🇳देश को एकजुटता दिखाने का...

" *बाद में उड़ लेना ऐ पंछी ,इस अम्बर में बहुत ऊँचा...*
*अभी तो तेरा वक्त है ,घोंसले में सुरक्षित रहने का....*"

🙏🏻जीयो और जीने दो🙏🏻

स्वप्निल जैन✍️

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Muni Shri Praman Sagar Ji ~ Mangal Bhavna _मुनि श्री प्रमाण सागर जी - मंगल भावना

"एक संसद भगवान महावीर की भी लगे"

मन में उत्साह जगाने वाली हिंदी कविता ।। हर राह तेरी होगी, हर मंज़िल तेरी होगी ।। Inspirational Poem