अमिताभ बच्चन - बिग बी - Amitabh Bachhan - Big B ~ नाम ही काफी है।
Kai Milon Tak Akela Chalta Raha Jo Abhinay Ke Safar Me..
कई मीलों तक अकेला चलता रहा ,
जो अभिनय के सफर में...
वो ही तो बॉलीवुड का वास्तविक मील का पत्थर है...
जो रुका नही, कभी थका नही...
राह थी जिसके लिये एक अग्निपथ...
वो था नही उसके लिए आखरी रास्ता...
बस था ये तो एक इंकलाब...
अभिनय का महान जादूगर है वो...
जिसे हम बॉलीवुड का शहंशाह कहते हैं..
लाया भारतीय सिनेमा में तूफान जो...
उसे सारे चाहने वाले एक अजूबा कहते हैं...
बिग बी है जो हम सबके लिए...
जिसे अपने नसीब पर जरा सा भी अभिमान नही...
कहता है वो मैं आजाद हूं...
अभिनय के डॉन जैसी इनकी पहचान है...
भोले के त्रिशूल जैसा उसका अभिनय शक्तिशाली...
वो तो हम सबके लिए एक सरकार है..
मिली है जिसको भारतीय दर्शकों की मोहब्बतें..
जिसका एक रिश्ता है हमसे इंसानियत का...
जो भारतीय सिनेमा की क्यारी का बागबां है..
हर फैमिली जिसके बेहतरीन अभिनय की गवाह बनी...
जो हिंदुस्तानी सिनेमा जगत का बाबुल है...
शोले हैं भड़के हुए अभिनय के जिसके दिल में ..
जो शमिताभ भी है और अमिताभ भी..
जो वज़ीर भी है और भूतनाथ भी..
जिसका वक़्त है जैसे उसी की मुट्ठी मे...
वो तो जैसे बॉलीवुड का अलादीन है..
निशब्द कर दिया जिसने सबको...
कर दिया उजाला अभिनय से ब्लैक में भी..
जो बरसात की एक रात में भी भीगा नही..
बंटी और बबली भी हैं जिसके दीवाने...
मचा दिया सुपरहिट फिल्मों से जिसने कोहराम बॉलीवुड में..
ये तो वो लाल बादशाह है...
बड़े मियां हो चाहे छोटे मियां....
चाहे हो अमर अकबर एंथोनी...
सभी चाहते हैं जिसे दिल से...
वो हम सबके लिए बेमिसाल है...
सिलसिला शुरू किया सुपरहिट का जिसने...
जिसका याराना, हम सबके लिए प्यार की जंजीर है..
कुदरत ने जिसे शक्ति दी..
दो और दो पांच करने की..
जिसने कालिया को खुद्दार बनाया..
लावारिस की भी परवरिश की...
जिसने अभिनय में अपना खून पसीना बहाया...
जिसका जमीर था नही मजबूर...
अपनी खाकी की खातिर...
जो बॉम्बे टू गोआ तक गया...
खुदा गवाह है जिसकी बॉलीवुड में बादशाहत का...
वो जो सारे देश को अपने अभिनय से आनंद देता है...
संजोग नहीं है सिर्फ ये कि, वो मुक्कदर का सिकन्दर बना...
गंगा की सौगन्ध ली थी जिसने,
कसमे वादे अपने सारे निभाउंगा...
रण में डटा रहा जो एक्लव्य की तरह...
जो बॉलीवुड का आज का अर्जुन है..
नही भेदभाव किया चाहे हो कालिया या कुली ...
जिसने प्यार से पीकू को भी गिरफ्तार किया..
जो "पा" है सब नए कलाकारों का...
जिसकी मंज़िल नही थी सिर्फ रोटी कपडा और मकान...
वो तो है अभिनय का बड़ा सौदागर...
गिर गयी जिसके सामने हर दीवार...
चुपके चुपके बॉलीवुड में आया जो...
देशप्रेमी बनके सबके दिलों पर छाया वो..
सात हिंदुस्तानी से किया था सफर शुरू..
बन गया फिर जो बॉलीवुड का अभिनय गुरु...
नहीं बंधे हाथ जिसके अभिनय की अदालत में...
कहते हैं बॉलीवुड का मेजर साब ही मृत्युदाता है..
इंद्रजीत है जिसका नाम, वो तो सुरमा भोपाली है...
गंगा जमुना सरस्वती सा अभिनय जिसमे है समाया हुआ..
ऐसे बड़े सितारे कभी कभी ही धरती पे आते हैं..
आंखें भी जिसकी बेहतरीन अभिनय करती हैं...
बेमिसाल है वो तो बॉलीवुड की शान है....
नमक हराम को जिसने बदल डाला...
उसे भी नमक हलाल बना डाला...
अरमान है जिसका कि अभिनय में कभी न हेरा फेरी हो...
चल पड़ा जो अभिनय के विजय पथ पर...
शक्ति मिली जिसे अपने प्रिय बाबूजी से...
पायी अभिनय में महारत जिसने राम बलराम जैसी...
वो फिर कभी बेनाम न रहा...
दुनिया आज उसे बिग बी कहती है...
चाहे कभी खुशी कभी गम हो...
या राहों में बिछे काँटे हों...
ली जिसने हिंदुस्तान की कसम..
अभिनय के मेजर साब बनकर रहेंगे हम...
ऐसे इस सदी के महान कलाकार ,हम सबके अतिप्रिय आदरणीय अमिताभ बच्चन साहब को उन्ही के कुछ फिल्मों के नाम जोडक़र मेरी तरफ से एक छोटी सी भेंट....
स्वप्निल जैन
Comments
Post a Comment