है मित्र! जब आवाज दूँ, समझ जाना...

है मित्र ! जब दिल से आवाज दूँ,
समझ जाना...
अभी मिल नहीं सकते,
तुम ख्यालों में ही चले आना।


है मित्र ! जब दिल से आवाज दूँ,
समझ जाना...
अभी लॉक डाउन में फँसा हूँ,
तुम ये जान जाना।


लड़ रही है सारी दुनिया,
एक अदृश्य वाइरस "कोरोना" से।
हम संग मिलकर जीत जायेंगे ये जंग,
तुम भी सारे जहाँ में ये बतला देना।।


दोस्तों के चेहरे हैं थोड़े बुझे बुझे ,
बस वीडियो कॉल कर जरा सा मुस्कुरा देना।
फिर वापस आएँगे मस्ती भरे वो पल,
ये बात तुम्हीं सबको जतला देना।।


तुम्हारे साथ चाय काफी का वो दौर,
रह रहकर याद आता है।
जब खत्म हो इस वाइरस का प्रभाव,
तुम फिर से वो प्याला चाय का पिला देना।।


कभी सोचा न था,
ये दौर ऐसा आया है ।
हर चेहरे पर देखो,
वाइरस का भय छाया है।।


है मित्र! सब ओर मशहूर हैं,
किस्से तुम्हारी खुश मिजाजी के।
जीवन जीने की अपनी कला से,
सबके मन का भय मिटा देना।।


फिर लौटकर आएँगे वो दिन ,
जब हम मिलेंगे "चाय की गुमटी" पर।
मुझमें वो उम्मीद जगी है,
तुम औरों में भी जगा देना।।


अभी तो वक्त है ,
अपने अपने घरों में सुरक्षित रहने का।
मैं भी सबको बतलाता हूँ,
तुम भी सबको बता देना।।


है मित्र ! जब दिल से आवाज दूँ, समझ जाना...
अभी मिल नहीं सकते, तुम ख्यालों में ही चले आना।


है मित्र !
जब दिल से आवाज दूँ, समझ जाना...
अभी लॉक डाउन में फँसा हूँ, तुम ये जान जाना।


अभी लॉक डाउन में फँसा हूँ,

तुम ये जान जाना...

    तुम ये जान जाना...




✍️ स्वप्निल जैन

Comments

  1. http://meettrailblazer.blogspot.com/2020/05/blog-post.html?m=1

    ReplyDelete
  2. http://meettrailblazer.blogspot.com/2020/05/blog-post.html?m=1

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Muni Shri Praman Sagar Ji ~ Mangal Bhavna _मुनि श्री प्रमाण सागर जी - मंगल भावना

"एक संसद भगवान महावीर की भी लगे"

#चल जरा बढ़ती गर्मी से दो दो हाथ हो जाये....