नव भारत निर्माण - New Rising India

#नव भारत निर्माण

चलो साथ मिलकर एक नव भारत निर्माण करते हैं🇮🇳

 न तेरा हो न मेरा हो ,

ये भारत हम सबका हँसता 😊 चेहरा हो।

एक हो जाएं सारी नदियाँ, 

पानी न तेरा हो न मेरा हो...

जाग जाएं सभी भारतवासी गहरी नींद से ,

और एक नया सवेरा हो।

रात को चैन की नींद तुझे भी आये और मुझे भी आये। जात पात की चिंता सिर्फ देशविरोधियों को ही सताये।

नए भारत के किसान अपनी मेहनत की फसल का सही दाम पाएँ,
गरीब करे जी भर के मेहनत और उनको इतना मिले की भूख  न सताये।

अमीर हो चाहे गरीब हो ,

हर कोई मेहनत से देश को आगे बढ़ाए..


मध्यम वर्ग  भी है देश की ताकत ,

आओ सब मिलजुलकर नया भारत बनाएँ।

बढे आगे मेरा देश और देश का हर नौजवान,
जात पात के भेदभाव से नया भारत जब मुक्ति पाए।

एक हो सभी की मंज़िल ,

और एक हो सभी के इरादे...

तेरी नही मेरी भी एक चाहत हो,

 नए भारत में सबके दिलों में राहत हो।


तरक्की करे इक्कसवीं सदी का भारत कुछ इस तरह, भृष्टाचार न रह पाए यहाँ और देश में शिष्टाचार का निवास हो।

आपस मे झगड़ते झगड़ते बीत गयी ,

न जाने कितनी सदियां...


एक मजबूर नही ,

एक मजबूत भारत हमारा हो।


देश की सरहदें हों पूर्ण सुरक्षित,
दुश्मन देश भी हमारे नए भारत के सामने सम्मान देकर अपना सर झुकाये।

नए भारत के निर्माण में हर सक्षम नागरिक का हो योगदान,
बढ़े आमदनी और करदाता प्रत्येक वर्ग में।

जय जवान हो -जय किसान हो ,
साथ ही हर वर्ग के विकास से पूरे भारत की जय- जयकार हो।

बनेगा नया भारत सारे देशवासियों से मिलकर ही, 

अपनी जिम्मेदारी का हर देशवासी को एहसास हो।

आओ हम सब साथ मिलकर करें एक ही प्रार्थना, के हमारे नए भारत में सुख शांति सम्रद्धि का वास हो।

🇮🇳 जय हिंद

स्वप्निल जैन

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Muni Shri Praman Sagar Ji ~ Mangal Bhavna _मुनि श्री प्रमाण सागर जी - मंगल भावना

मन में उत्साह जगाने वाली हिंदी कविता ।। हर राह तेरी होगी, हर मंज़िल तेरी होगी ।। Inspirational Poem

"एक संसद भगवान महावीर की भी लगे"