मौसम की पहली बारिश - First Rains
पहली बारिश का कुछ इस तरह का है नजारा,
कुदरत ने है इसे बड़ी खूबसूरती से सँवारा।
नशा है कुछ इस तरह का इन बारिश की बूंदों में,
के अगर छलक जाये आसमां से तो मौसम के पैमाने बदल जाएं।
हम तो परेशान थे अब तक इस बेदर्द गर्मी से,
पहली बारिश ने आज एक सच्चे हमदर्द का किरदार निभाया है।
मदहोशी हो ही जाती है ऐसे बेहतरीन हमदर्द के मिलने से,
और कोई भी नशा क्या इस गर्मी को मिटा पाया है।
देखो पहली बारिश का ये कैसा सुरूर छाया है,
कल तक था जो मौसम बेदर्द आज वो हमारा हमसाया है।
बड़ा लाजमी है उनके होंठो पर पहली बारिश का जिक्र आ जाना,
के एक अकेले हम ही इस बारिश के दीवाने तो नहीं हैं।
बादलों की आड़ में वो जो आज छिप रहा,
वो कल तक गर्मी से कैसे तीखे तेवर दिखा रहा था।
पसीने से हो रहे थे हम तो लथपथ,
और वो हमारी इस हालत पे मुँह चिड़ा रहा था।
अब जाकर राहत मिली है दोस्तो इस बेदर्द गर्मी से,
जिसके जुल्मो सितम की कहानी सारा जमाना सुना रहा था।
Comments
Post a Comment