चलो आज़ादी की एक नई तस्वीर बनाएं ~ Chalo Azadi ki ek nayi tasveer banyaen
Chalo Hum Sab Milkar
Vande Mataram Geet Gayen....
चलो हम सब मिलकर..
वन्देमातरम गीत गाऐं..
देशभक्ति की भावना को..
दिल से फिर गुनगुनाएँ...
दिल से फिर गुनगुनाएँ...
चलो आज़ादी की फिर से...
एक नई तस्वीर बनाएं...
क्या क्या छुपा है भारतवर्ष के इतिहास में..
सारे जहाँ को बताएं...
वीरों की है ये पवित्र भूमि ...
इसे हम सब मिल स्वर्ग सा बनाएं..
बहती है जहां हर पल ज्ञान की अविरल धारा...
वँहा एक बार फिर सुंदर ज्ञानदीप सजाएं...
यहां शिवधाम है...
और राम - कृष्ण सबके दिलों में पाए जाते हैं...
जहां पर उठते हैं हाथ दुआओं के लिए..
और सजदे किये जाते हैं..
जहां लोग मंदिर- मस्जिद -गुरुद्वारे -गिरिजाघर में
श्रद्धा से सर झुकाते हैं...
जहां आदिनाथ से लेकर महावीर तक
और बुद्ध पूजे जाते हैं...
न तेरा है न मेरा है ...
ये देश तो हम सबका चेहरा है...
नाम है भारतवर्ष जिसका ...
उसकी सरहद पर वीरों का पहरा है...
बना है देश हमारा...
शहीदों की असीम शक्ति से...
मिला है हमे सच्चा सुख ...
भारतमाता की भक्ति से...
देशभक्ति दिलों में बसती है..
दिमाग मे वो रहती नहीं..
ये तो वो पवित्र गंगा है ..
जो कभी उल्टी बहती नही...
कितना है दम हम सबकी देशभक्ति में..
आज क्यों न हम सारी दुनिया को दिखाएँ..
चलो हम सब मिलकर वन्देमातरम गीत गाऐं..
देशभक्ति की भावना को दिल से फिर गुनगुनाएँ...
चलो आज़ादी की फिर से एक नई तस्वीर बनाएं...
क्या क्या छुपा है भारतवर्ष के इतिहास में...
सारे जहाँ को बताएं...
सारे जहाँ को बताएं...
जय हिंद
जय
भारत
- स्वप्निल जैन
Comments
Post a Comment