I am a traveller of my life.... मैं एक मुसाफिर हूँ ,अपने जीवन का...

I am a traveller of my life.... 

मैं एक मुसाफिर हूँ ,अपने जीवन का...


मैं एक मुसाफिर हुँ...

अपने उमड़ते घुमड़ते खयालों का,
जिंदगी के अनगिनत सवालों का।

मैं एक मुसाफिर हूँ...

गुजरे बचपन का,
आने वाले पचपन का।

मैं एक मुसाफिर हूँ....

अपने कारोबार का,
अपने रिश्ते-नातों का।

मैं एक मुसाफिर हूँ...

अपने समाज का,
अपने राष्ट्र का।

मैं एक मुसाफिर हूँ...

अपने परिवार के सुख-दुख का,
अपनी जिमेदारियों का।

मैं एक मुसाफिर हूँ...

अपने बच्चों के सुख का,
उनके आने वाले कल का।

मैं एक मुसाफिर हूँ...

अपने सुखों का,
अपने दुखों का।

मैं एक मुसाफिर हूँ...

अपने धर्म का,
अपने कर्म का।

जी हाँ ! 
मैं एक मुसाफिर हूँ....
अपने वर्तमान और भविष्य का।


हाँ ! मैं एक मुसाफिर हूँ ,
अपने जीवन के अनमोल सफर का.....

- स्वप्निल जैन

Comments

Popular posts from this blog

Muni Shri Praman Sagar Ji ~ Mangal Bhavna _मुनि श्री प्रमाण सागर जी - मंगल भावना

"एक संसद भगवान महावीर की भी लगे"

#चल जरा बढ़ती गर्मी से दो दो हाथ हो जाये....